हमीरपुर,
डीएवी पब्लिक स्कूल दरकोटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाए जाने को लेकर विभिन्न गतिविधियों जोरों पर है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जो कि 28 फरवरी को मनाया जा रहा है इसके उद्देश्यों या महत्व को युवाओं व बच्चों तक पहुंचाने के लिए 14 फरवरी से 28 फरवरी तक विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक के प्रयोग से संबंधित अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई । इस दौरान प्रसिद्ध विज्ञान बातचीत विज्ञान व तकनीक प्रश्नोत्तरी, मिशन लाइफ विज्ञान गतिविधि,पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, वेस्ट टू बेस्ट प्रदर्शनी , विज्ञान से संबंधित मॉडल चार्ट्स,प्रोजेक्ट प्रदर्शनी,वाद विवाद,बच्चों को विज्ञान और तकनीक के नए विकास के बारे में जानकारी देना, निबंध व नारा लेखन प्रतियोगिता,प्रयोगशाला भ्रमण आदि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। पाठशाला के विज्ञान अध्यापिकाओं रेणु बाला, शिवानी शर्मा , अनु रानी, रंजना कुमारी,कुमारी तान्या, पूनम की देखरेख में विद्यार्थियों ने अच्छी प्रस्तुतियां दी।
प्रधानाचार्य एमएस डोगरा ने समस्त विज्ञान के अध्यापकों व बच्चों की इन गतिविधियों के लिए बढ़कर भाग लेने के लिए सराहना की और विकसित भारत के लिए नई तकनीक की खोज करने के लिए प्रेरित किया ।